SC/ST एक्ट : कार पर हमला, रोने लगे सांसद पप्पू यादव कहा, एसपी, आईजी ने भी फोन नहीं उठाया...
SC/ST एक्ट में संशोधन के विरोध में भारत बंद का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिला। यहां प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को रोका और सड़कों को जाम किया। कहीं-कहीं प्रदर्शनकारियों नेताओं का घेराव किया। बिहार के मधुबनी में सांसद पप्पू यादव और उनके अंगरक्षकों पर 15 लोगों ने हमला कर दिया।
पप्पू यादव पदयात्रा में शामिल होने के लिए मधुबनी जा रहे थे। खबरा इलाके में उन पर हमला किया गया। पप्पू यादव के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाया। हमले के बाद पप्पू यादव फूट-फूटकर रोने और कहने लगे कि हमला करने वाले लोग बार-बार मेरी जाति पूछ रहे थे। मैंने एसपी, आईजी और मुख्यमंत्री को फोन लगाया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। अगर गार्ड मेरे साथ नहीं होते तो आज मेरी हत्या हो जाती।
पप्पू यादव सकरी से खबरा गांव होते हुए मधुबनी के लिए निकले थे। खबरा मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने एनएच-28 जाम कर रखा था। पप्पू यादव ने आगे जाने की कोशिश की तो लोगों ने इसका विरोध किया। विवाद बढ़ने पर लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें पप्पू यादव और उनके कई समर्थकों को चोटें भी आईं।