मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SC ST act bharat band
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (12:57 IST)

SC/ST एक्ट : बिहार में बंद के दौरान आगजनी, ट्रेनें रोकीं, राजमार्गों पर जाम

SC/ST एक्ट : बिहार में बंद के दौरान आगजनी, ट्रेनें रोकीं, राजमार्गों पर जाम - SC ST act bharat band
पटना। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) संशोधन अधिनियम के विरोध में देश के सवर्ण संगठनों के आह्वान पर गुरुवार के भारत बंद का बिहार में भी व्यापक असर दिखने को मिल रहा है।
 
पटना समेत प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में सवर्ण संगठन के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं। बंद समर्थकों ने कई जगहों पर जहां रेल सेवाओं को बाधित कर दिया है, वहीं सड़कों पर आगजनी कर आवागमन को ठप कर दिया गया है। प्रदेश के कई जिलों में राजकीय और राष्ट्रीय राजमार्गों पर बंद के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

 
राजधानी पटना के अतिव्यस्त डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे बंद समर्थकों ने आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया। इसके अलावा राजधानी के आयकर गोलंबर समेत कई प्रमुख सड़कों पर बंद समर्थकों ने टायर जलाकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।
 
प्रदर्शनकारी केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। भारत बंद को लेकर राजधानी पटना समेत अधिकतर जिलों में निजी स्कूलों ने बच्चों को छुट्टी दे दी है। सवर्ण संगठनों के बंद को देखते हुए पटना समेत पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।