बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rafael fighters scam, Sonia Gandhi, Parliament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (15:12 IST)

राफेल मुद्दे पर सोनिया के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन

राफेल मुद्दे पर सोनिया के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन - Rafael fighters scam, Sonia Gandhi, Parliament
फाइल फोटो
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कमान में विपक्षी सांसदों ने राफेल लड़ाकू विमान समझौते में कथित घोटाला मुद्दे को लेकर भाजपानीत राजग सरकार के खिलाफ मानसून सत्र के अंतिम दिन प्रदर्शन किया। संप्रग अध्यक्ष की अगुवाई में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया।

राज बब्बर, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, अम्बिका सोनी, भाकपा के डी. राजा, आप सांसद सुशील गुप्ता एवं अन्य सहित विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया और इस मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की।

जेपीसी द्वारा राफेल समझौता मामले में जांच और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब की मांग करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने कल लोकसभा में हंगामा किया था, जिसके कारण संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। सरकार द्वारा बहुप्रतीक्षित तीन तलाक विधेयक को आज राज्यसभा में पेश करने की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, इस मुद्दे पर हमारी पार्टी की स्थिति बिलकुल साफ है। मैं इस पर आगे कुछ नहीं कहूंगी। (भाषा)