रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress Working Committee meeting, Sonia Gandhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 अगस्त 2018 (16:56 IST)

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक : गठबंधन, एनआरसी पर चर्चा, नहीं शामिल हुईं सोनिया गांधी

Congress Working Committee meeting
नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शनिवार को भाजपा के खिलाफ संभावित गठबंधन, असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल नहीं हो सकीं।


सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सीडब्ल्यूसी की बैठक में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल नहीं हो सकीं। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह, वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और अन्य नेता शामिल हुए।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने, असम में एनआरसी, ‘राफेल घोटाले’ तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने कल कहा था कि चुनाव से पहले एकमात्र लक्ष्य विपक्षी दलों को साथ लेकर भाजपा को हराने का है और प्रधानमंत्री पद के बारे में चुनाव बाद फैसला किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में आतंक पर 'कमरतोड़' कार्रवाई, 72 घंटों में 9 ढेर