शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. SC-ST Act Madhya Pradesh Bandh
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (09:30 IST)

SC/ST एक्ट : भारत बंद का मध्यप्रदेश में व्यापक असर, नहीं खुले स्कूल, पेट्रोल पंप भी बंद

SC/ST एक्ट : भारत बंद का मध्यप्रदेश में व्यापक असर, नहीं खुले स्कूल, पेट्रोल पंप भी बंद - SC-ST Act Madhya Pradesh Bandh
भोपाल। SC/ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ सवर्णों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का मध्यप्रदेश में सुबह से ही व्यापक असर देखने को मिल रहा है। भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में निजी स्कूलों में इसके चलते छुट्टी घोषित कर दी गई। एहतियात के तौर पर ग्वालियर, भिंड, सीधी, सिंगरौली समेत कई जिलों में कलेक्टर ने स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है।
 
बंद को लेकर पूरे राज्य में हाईअलर्ट है और कई जिलों में धारा 144 लागू है। पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को सतर्क रहने के दिए निर्देश दिए हैं, वहीं सभी जिलों को अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराया गया है। राज्य में एसएफ की 34 कंपनियां और 6000 नवआरक्षकों को तैनात किया गया है। पूरे प्रदेश में स्थानीय स्तर पर पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है।
 
पुलिस मुख्यालय ने पहले ही भड़काऊ मैसेज भेजने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ करीब 45 संगठनों ने गुरुवार को भारत बंद का ऐलान किया है, वहीं बंद को देखते हुए उन जिलों में खास सतर्कता बरती जा रही है जहां अप्रैल में दलितों के भारत बंद के दौरान हुई हिंसा नें कई लोग मारे गए थे। इन जिलों के एसपी को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
SC/ST एक्ट पर संशोधन के खिलाफ सवर्ण हुए लामबंद, पूरे भारत में बंद, एमपी में हाईअलर्ट