• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. In just 5 days, BRO rebuilds bridge near China border
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जून 2020 (20:45 IST)

5 दिन में BRO ने फिर खड़ा किया भारत-चीन सीमा के पास टूटा बेली ब्रिज

5 दिन में BRO ने फिर खड़ा किया भारत-चीन सीमा के पास टूटा बेली ब्रिज - In just 5 days, BRO rebuilds bridge near China border
देहरादून। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भारत-चीन सीमा के पास ओवरलोड ट्रक के गुजरने से भरभराकर ढह गए बेली ब्रिज को सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) ने केवल 5 दिन में दोबारा बना दिया।
 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करते हुए इसके निर्माण कार्य में दिन-रात जुटे रहे बीआरओ के तमाम अधिकारियों और इंजीनियरों को बहुत बधाई दी है।
 
रावत ने कहा कि बीआरओ ने मुनस्यारी में केवल 5 दिन में ही अति सामरिक महत्व के बेली ब्रिज को दोबारा बनाकर उच्चस्तरीय तकनीकी क्षमता का परिचय दिया है।
 
उन्होंने बताया कि नए पुल की भार वहन करने की क्षमता दोगुनी है। मुख्यमंत्री ने ट्‍विटर पर इस पुल से गुजरती एक भारी-भरकम मशीन का वीडियो भी शेयर किया है।
 
22 जून को भारत-चीन सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित बेली ब्रिज एक भारी ट्रक के गुजरने के दौरान टूट गया था।
 
40 फुट लंबे और 2009 में निर्मित उस बेली ब्रिज की भार सहने की क्षमता 18 टन थी जबकि उस पर से गुजरने वाले ट्रक और उस पर लदी जेसीबी मशीन का कुल भार 26 टन था। पुल के टूटने से जौहार घाटी के करीब 15 सीमांत गांवों का संपर्क कट गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather update : राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का कहर, श्रीगंगानगर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस