ब्याज दरों पर RBI का ऐलान, जानिए मौद्रिक नीति की खास बातें...
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गर्वनर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया। बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों को स्थिर रखा है। जानिए मौद्रिक नीति की खास बातें...
-रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा। आर्थिक वृद्धि की निरंतरता बनाये रखने के लिए मौद्रिक नीति में नरम रुख जारी रहेगा।
-मानसून सामान्य रहने से अर्थव्यवस्था की हालत सुधरने में मदद मिलेगी।
-मुद्रास्फीति में हाल में आई गिरावट से कुछ गुंजाइश बनी है, आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने के लिए सभी तरफ से नीतिगत समर्थन की आवश्यकता है।
-रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 10.5 प्रतिशत से घटा कर 9.5 प्रतिशत किया।
-खुदरा मुद्रास्फीति 2021-22 में 5.1 प्रतिशत रहेगी।
-आरबीआई 17 जून को 40 हजार करोड़ रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा।
-दूसरी तिमाही में 1.20 लाख करोड़ रुपए की प्रतिभूति खरीदी जाएंगी।
-रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा हमारा अनुमान है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डालर से ऊपर निकल गया है।