सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IGI Terminal, IGI, IGI's new terminal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (18:17 IST)

आईजीआई का नया टर्मिनल 2 अक्टूबर से होगा शुरु

आईजीआई का नया टर्मिनल 2 अक्टूबर से होगा शुरु - IGI Terminal, IGI, IGI's new terminal
नई दिल्ली। राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल एक पर बड़ी संख्या में विमानों की आवाजाही के दबाव को कम करने के मद्देनजर नवनिर्मित टर्मिनल-दो का परिचालन गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर से शुरु कर दिया जाएगा।  
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, टर्मिनल दो के खुलने पर टर्मिनल वन से चलने वाली उड़ानों में से कुछ को टर्मिनल दो में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही हवाई अड्डे पर चौथा रनवे अगले चार सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। 
  
भविष्य में टर्मिनल वन और टर्मिनल सी का विस्तार कर दोनों को जोड़ दिया जाएगा। मौजूदा समय में सालाना करीब दो करोड़ विमान यात्री टर्मिनल वन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इस भीड़ को कम करने के लिए इनमें से आधे यात्रियों को टर्मिनल दो में शिफ्ट करने के लिए ही नया टर्मिनल जल्दी खोलने का फैसला लिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जेल से रिहाई की मांग पर पेड़ पर चढ़ा कैदी