गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. If the charge is proved, I will hang myself: Brij Bhushan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 31 मई 2023 (15:02 IST)

आरोप साबित हुआ तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा : बृजभूषण

Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan accused of sexual harassment: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) एक बार फिर पहलवानों पर निशाना साधा है। सिंह ने कहा कि यदि एक भी आरोप मुझ पर साबित हो जाएगा तो खुद ही फांसी पर लटक जाऊंगा। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 
 
भाजपा सांसद बृजभूषण ‍इस तरह का बयान पहले भी दे चुके हैं। उन्होंने एक बार फिर कहा है कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं आज भी अपनी उसी बात पर कायम हूं। सिंह ने कहा कि 4 महीने हो गए, वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही। पहलवान अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं।
 
पहलवानों पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वालो गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी। अगर तुम्हारे पास सबूत हैं तो न्यायलय को दो। न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है। 
 
सिंह ने इस बयान पर ट्‍विटर पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया जाहिर की है। सिंह के बयान पर चंदन यादव ने ट्‍वीट कर कहा- राहुल गांधी जी अमेरिका में भारत की जनता की आवाज़ उठा रहे हैं। सत्य, शांति, लोकतंत्र और जनकल्याण की राजनीति को विश्व पटल पर स्थापित कर रहे हैं। जबकि भाजपाई बलात्कारी को बचा रहे हैं व दुनिया में भारत की नाक कटवा रहे हैं। फिर भी आईटीसेल के ट्रोल राहुलजी के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं।
 
वहीं, एके का नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- कौनसी जनता? वो भारत का नाम खराब कर रहा है। नरेन्द्र मोदी फैन नामक हैंडल से लिखा गया- जब इंसान ने गलत नहीं होता है, वो ईमानदार होता है, तब ऐसा कॉन्फिडेंस आता है, शेर की दहाड़ है ये। (वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
कुत्ता काटने के बाद हिंसक हुआ युवक, महिला को नोंचकर खाया