• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. If a Hindu buys land in Kashmir, he will be killed
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (11:14 IST)

अगर कश्मीर में हिंदू ने जमीन खरीदी तो उसे मार दिया जाएगा

अगर कश्मीर में हिंदू ने जमीन खरीदी तो उसे मार दिया जाएगा - If a Hindu buys land in Kashmir, he will be killed
श्रीनगर, जम्‍मू और कश्‍मीर में बसने वाले नागरिकों को आतंकियों की धमकी मिली है। आतंकी संगठनों (Terrorist Organization) की ओर से लोगों को डराने और धमकाने के वीडियो भी जारी किए जा रहे हैं। ताजा वीडियो कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) नामक आतंकी संगठन का सामने आया है।

आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी है जो लोग कश्मीर में डोमिसाइल (Kashmiri Domicile) हासिल करेंगे। वीडियो में एक आतंकी अपना नाम मुफ्ती अल्ताफ हुसैन कासमी बता रहा है। वो वीडियो में कह रहा है कि भारत कश्मीर में हिंदू लोगों को बसाना चाहता है।

वीडियो में उसने उन लोगों को भी जान से मारने की दमकी दी है जो लोग कश्मीर में जमीन खरीदेंगे और कश्मीरी लोगों को धमकी दी है कि अगर कोई कश्मीरी बाहर के आदमी को जमीन बेचेगा उसको भी मार दिया जाएगा।

बता दें कि सरकार लगातार कश्मीर में लोगों को बसाने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं, देशभर से कई नागरिक खासतौर से कश्मीरी पंडित कश्मीर जाना चाहते हैं, ऐसे में आतंकियों की यह धमकी को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। संगठन ने साफतौर से कहा है कि जो भी कश्‍मीर में डोमिसाइल हासिल करेगा, हिंदू जमीन खरीदेगा, उसे मार दिया जाएगा।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
'भारत जोड़ो यात्रा' को नारी शक्ति का साथ, प्रियंका समेत सैकड़ों महिलाओं ने की शिरकत