1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. illegal house of Jaish terrorist demolished in Kashmir
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (23:53 IST)

कश्मीर में चला बुल्डोजर, जैश आतंकी का अवैध घर तोड़ा गया

jammu Kashmir
श्रीनगर। कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को अपनी तरह की पहली कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष आतंकवादी के जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सरकारी जमीन पर कथित तौर पर बनाए गए घर को ढहा दिया।
 
अधिकारियों ने कहा कि पुलवामा के हंजन राजपोरा में आशिक नेंगरू के घर को जिला अधिकारियों ने एक क्रेन का उपयोग करके ध्वस्त कर दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच तोड़फोड़ की गई।
 
दक्षिण कश्मीर में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह घर सरकारी जमीन पर बना है। उन्होंने कहा कि यह एक अवैध ढांचा था और इसे ध्वस्त कर दिया गया।
 
बताया जा रहा है कि नेंगरू फिलहाल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में है और वह सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में शामिल है। आशिक नेंगरू पाकिस्तानी आतंकवादियों को घुसपैठ में भी सहयोग करता रहा है।