• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. heavy rain in Madhya Pradesh mandsaur
Written By विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (09:48 IST)

MP में बारिश के चलते कई जिलों में जलप्रलय के हालात, मंदसौर का गांधीसागर बांध सुरक्षित, अलर्ट पर सेना

MP में बारिश के चलते कई जिलों में जलप्रलय के हालात, मंदसौर का गांधीसागर बांध सुरक्षित, अलर्ट पर सेना - heavy rain in Madhya Pradesh mandsaur
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार जारी आफत की बारिश के बाद अब हालत बेहद खराब और चिंताजनक हो गए है। मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा में अब तक सामान्य से करीब 150 फीसदी अधिक बारिश होने से इन जिलों मे जल प्रलय के हालात बन गए है। मंदसौर में लगातार बारिश और चंबल की बाढ़ से गांधी सागर बांध में क्षमता से ज्यादा पानी आने पर आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है तो पूरा मंदसौर पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है।
प्रशासन के मुताबिक जिले में बाढ़ के चलते अब तक 12 हजार 800 लोग प्रभावित हुआ है जिनमें 10 हजार लोगों को राहत कैंप में विस्थापित किया गया है।

प्रशासन ने गांधी सागर बांध के लगातार भरने के चलते अलर्ट जारी करते हुए आसपास के 26 गांवों को खाली करा लिया है। इसके साथ ही सरकार ने लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7587969401 जारी किया है।
इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन करके सहायता मांग सकता है। मंदसौर कलेक्टर ने कहा कि गांधी सागर बांध पूरी तरह सुरक्षित है और लोगों को किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है।
मंदसौर के दौरे पर मंत्री : मंदसौर में लगातार बिगड़ते हालात के बाद अब सरकार ने सेना की मदद से युद्धस्तर पर राहत काम शुरु कर दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर जलसंसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा सोमवार को मंदसौर पहुंचकर पूरी स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने बाढ़ को लेकर प्रदेश सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है।
अब तक पूरे प्रदेश में करीब 45 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है तो बाढ़ प्रभावित जिलों को 100 करोड़ की सहायता दी गई है। सरकार के मुताबिक अतिवृष्टि से प्रभावित मंदसौ,रतलाम,आगर-मालवा,शाजापुर,भिंड, श्योपुर नीमच,दमोह, रायसेन और अशोकनगर जिले में प्रभावित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरु किए गए है। 
शिवराज का मंदसौर दौरा : मंदसौर में बाढ़ की चलते बिगड़ती स्थिति का जायजा लेने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंदसौर जा रहे है। शिवराज अपने दो दिन के दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर नुकसान का जायाजा लेंगे।
 
अपने दौरे के दौरान शिवराज मल्हारगढ़,अफजलपुर के साथ मंदसौर शहर के सरस्वती नगर,सम्राट मार्किट,धानमंडी सहित कई इलाकों का दौरा करेंगे।
 
शिवराज ने मंदसौर में भीषण बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा की है। मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि मंदसौर-मल्हारगढ़ में लोग बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित है इसलिए सरकार को तुरंत बड़े पैमाने पर राहत अभियान शुरु करना चाहिए। 
मुआवजा नहीं तो आंदोलन :  प्रदेश में बाढ़ और अतिवृष्टि से किसानों की फसल जो बर्बाद हुई है उसको लेकर अब खुद शिवराज सिंह चौहान मैदान में आ गए है। शिवराज ने सरकार से किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की है।
 
इसके साथ उन्होंने एक वाट्सअप नंबर जारी करते हुए किसानों से अपनी खराब फसल के फोटो और वीडियो भेजने को कहा है। शिवराज ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 21 सितंबर तक सरकार किसानों को राहत नहीं देती है तो वह 22 सितंबर को किसानों के साथ खराब फसल को लेकर सड़क पर उतरेंगे।