शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rain alert in coastal districts of Karnataka
Written By
Last Modified: मेंगलुरु , गुरुवार, 29 जून 2023 (19:46 IST)

Weather A।ert : कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी, NDRF और SDRF के जवान तैनात

Weather A।ert : कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी, NDRF और SDRF के जवान तैनात - Heavy rain alert in coastal districts of Karnataka
Heavy rain warning in Karnataka : कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) ने तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में अगले 10 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। निगरानी केंद्र ने प्रशासन से किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) कर्मियों को तैनात करने के लिए भी कहा है।

केएसएनडीएमसी ने एक बयान में बताया कि तटीय जिलों में मध्यम से भारी यानी 64.5 मिलीमीटर से 115 मिलीमीटर बारिश हो सकती है जबकि इसी अवधि में कुछ स्थानों पर 244.4 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक के सभी तटीय जिलों में विभिन्न स्थानों पर बिजली चमकने और बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना भी है।
 
तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं जिसके परिणामस्वरूप निचले क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की समस्या हो सकती है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इन इलाकों में पानी निकालने वाले पंप और अन्य उपकरण तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
 
निगरानी केंद्र ने प्रशासन से किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) कर्मियों को तैनात करने के लिए भी कहा है। तटीय जिलों में बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है।
 
मौसम विभाग ने मछुआरों से समुद्र में न जाने के लिए कहा है, क्योंकि कर्नाटक तट पर दो जुलाई तक तूफानी मौसम में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान लहरों की ऊंचाई तीन से 3.2 मीटर तक होगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
TamilNadu : स्टलिन के मंत्री सेंथिल बालाजी को राज्यपाल ने किया बर्खास्त, मनी लॉन्ड्रिंग में हुई गिरफ्तारी