Bird flu का विषाणु कम प्रभावी, मनुष्यों को कोई खतरा नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू के कारण किसी भी मनुष्य को खतरा होने की आशंका से इंकार करते हुए कहा है कि विषाणु कम प्रभावी है, हालांकि राजधानी में 6 बतखों की मौत हुई है।
विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली प्राणी उद्यान में हाल ही में मरे 3 पक्षियों के नमूनों में एच5-एन8 विषाणु मिला है, बर्ड फ्लू का विषाणु एच5-एन1 नहीं। यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी एहतियात बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली प्राणी उद्यान में मरे पक्षियों के नमूनों में एच5-एन8 विषाणु मिला है। विशेषज्ञों की राय है कि एच5-एन8 मनुष्य के लिए नुकसानदेह नहीं है। यह विषाणु अमेरिका, जापान, नीदरलैंड्स, चीन और अन्य देशों में भी मिला है तथा वहां एच5-एन8 ने मनुष्य को प्रभावित नहीं किया है।
राय ने शनिवार को मुख्य सचिव और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। (वार्ता)