गुरु गोविंद सिंह की जयंती कार्यक्रमों के लिए 100 करोड़
नई दिल्ली। सरकार सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर देशभर में मनाएगी और इसके लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300 वें शहीदी दिवस पर आज यहां आयोजित समारोह में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अगले वर्ष जनवरी में गुरू गोविंद सिंह की 350वीं जयंती को देश भर में राष्ट्रीय स्तर पर जोर-शोर से मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। गुरु गोविंद सिंह की जयंती के सिलसिले में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का भी गठन किया जाएगा।
मोदी ने कहा कि इतिहास की घटनाएं युवा पीढ़ियों को उनकी जड़ों से जोड़ती हैं और जो जड़ों से जुड़े नहीं होते, वे इतिहास नहीं रच सकते। उन्होंने कहा कि इतिहास रचने के लिए हमें अपनी जड़ों से जुड़ना पडता है और इतिहास को याद रखना होता है। इतिहास रचने वाले लोग युवा पीढ़ी को देश की महान परंपराओं और धरोहर के साथ जोड़ते हैं तथा भविष्य के लिए नई चेतना देते हैं। (वार्ता)