बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gopalkrishna Gandhi Files Nomination For Vice President
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (14:45 IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव : गोपालकृष्ण गांधी ने दाखिल किया नामांकन

Gopalkrishna Gandhi
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस, जदयू और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया। विपक्ष की 18 पार्टियों ने गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।
 
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल ने संसद परिसर में अपना पर्चा भरा। इस मौके पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया।
 
कांग्रेस के अलावा विपक्षी पार्टियों के अन्य नेता जदयू के शरद यादव, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी राजा, राकांपा के तारिक अनवर और प्रफुल्ल पटेल तथा नेशनल कान्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और द्रमुक की कनिमोई मौजूद थीं। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव पांच अगस्त को होगा।
 
गांधी राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लोग चाहते हैं खत्म हो संघर्षविराम, सिखाया जाए पाक को कड़ा सबक