मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Good news is coming from EPFO, Interest rate on deposits may increase, lakhs of employees will benefit
Last Updated : मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (13:23 IST)

EPFO से आ रही है खुशखबरी! जमा पर बढ़ सकती है ब्याज दर, लाखों एम्पलाइज का होगा फायदा

EPFO Pension
EPF interest rate hike: आयकर छूट की सीमा 12 लाख तक बढ़ाकर सरकार ने देश के बहुत बड़े वर्ग राहत दी है। इसी बीच, अब यह खबर आ रही है कि सरकार ईपीएफ पर भी ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। ईपीएफओ के सेट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में इस बारे में फैसला किया जा सकता है। माना जा रहा है कि सरकार ब्याज दरों में बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी यह संकेत नहीं दिया गया है, वह कितने फीसदी बढ़ोतरी करने जा रही है। लेकिन, यदि ब्याज दर में थोड़ी भी वृद्धि सरकार करती है, तो इसका सीधा लाभ एम्प्लाई को ही मिलेगा।

वर्तमान ब्याज दर 8.25 फीसदी : उल्लेखनीय है कि 2022-23 में पीएफ की ब्याज दर को 8.15 फीसदी किया गया था, जबकि 2023-24 में इसे बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत किया गया था। बजट के बाद उम्मीद बढ़ी है सरकार पीएफ जमा पर भी ब्याज दर बढ़ा सकती है। यदि सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाती है तो लाखों सदस्यों को इसका फायदा होगा। इस समय ईपीएफओ में पंजीकृत सदस्यों की संख्या 7 करोड़ से भी ज्यादा है। ALSO READ: क्या बजट में होगी EPFO पेंशन 5000 रुपए करने की घोषणा?
 
ये सुविधाएं भी दे रहा है ईपीएफओ : खाताधारकों को बैंकिग की तरह सुविधाएं लागू करने के एजेंड़े पर आगे बढ़ रहे श्रम मंत्रालय ने ईपीएफ पेंशन से जुड़े सुधारों को भी जल्द गति देने के अपने इरादे जाहिर किए हैं। ईपीएफ पेंशन सुधारों के तहत न्यूनतम पेंशन की राशि में इजाफे से लेकर पेंशन फंड में कर्मचारी के अधिकतम अंशदान की वर्तमान कैपिंग को लचीला बनाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की दिशा में संगठन विचार कर रहा है। 
 
केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने भी एक बयान में कहा कि ईपीएफ खाते का कंपनी के हस्तक्षेप के बिना ट्रांसफर करने की सुविधा ईपीएफओ पोर्टल पर उपलब्ध हो गई है। अभी नौकरी बदलने की स्थिति में पीएफ अकांउट के ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए आवेदन ईपीएफओ में जमा करने से पहले नियोक्ता द्वारा प्रमाणित किया जाना आवश्यक है।
Edited by: vrijendra Singh Jhala