• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2025-26
  3. बजट न्यूज़ 2025
  4. Amit Mitra's statement on allowing 100 percent FDI in insurance
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (21:35 IST)

Union Budget 2025 : बीमा में 100 फीसदी FDI की अनुमति, किसने लगाया षड्यंत्र की आशंका का आरोप

budget
Union Budget 2025-26 : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सलाहकार अमित मित्रा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर एक ऐसा बजट पेश करने के लिए निशाना साधा, जिसमें उनके अनुसार युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने के प्रस्ताव का उल्लेख किया और कहा कि क्या इसके पीछे कोई षड्यंत्र है। मित्रा ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में पेश किए गए बजट को आम लोगों के लिए ‘आपदा’ बताया। वह अर्थशास्त्री और राज्य के पूर्व वित्तमंत्री हैं।
 
उन्होंने बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने के प्रस्ताव का उल्लेख किया और कहा कि क्या इसके पीछे कोई षड्यंत्र है। उन्होंने आगे पूछा कि क्या केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय लॉबी के बीच कोई संबंध था, जिसने बजट में इस फैसले के लिए दबाव डाला।
मित्रा ने तृणमूल कांग्रेस के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए एक वीडियो संदेश में कहा, आज का बजट आम लोगों के लिए एक आपदा है। जैसा कि आज कई विशेषज्ञ संकेत दे रहे हैं, इसमें एक गहरी साजिश है। आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने बीमा में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने के कदम की आलोचना की और कहा कि केंद्र सरकार ने बीमा पर जीएसटी में कटौती नहीं की।
आयकर राहत पर उन्होंने कहा कि केवल आठ करोड़ लोग कर देते हैं। अगर उनमें से कुछ लोगों को थोड़ा बहुत लाभ भी होता है, तो वह मुद्रास्फीति द्वारा अपने आप खत्म हो जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour