मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nepal video is being made viral by saying it is of Maha Kumbh
Last Updated : मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (13:36 IST)

नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर किया वायरल, यूपी पुलिस ने 8 पर किया केस दर्ज

prayagraj stampede
प्रयागराज में महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद कई तरह की अफवाहें चल रही हैं और ऐसे वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं, जिनके बारे में अंदाजा लगाना मुश्‍किल है कि वे सही हैं या गलत। ऐसे ही नेपाल के कुछ वीडियो को महाकुंभ का बताकर वायरल किया जा रहा था। इन वीडियो को लेकर अफवाह फैलाने वाले 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर कोतवाली महाकुंभ नगर में 7 ‘एक्स' अकाउंट चलाने वाले व्यक्तियों और एक इंस्टाग्राम चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने के लिए सात ‘एक्स' अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मौत का महाकुंभ बताया जा रहा था : पुलिस के मुताबिक ‘एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ 2025 यानी मौत का महाकुंभ है, जिसमें भगदड़ कांड में एक ही परिवार से तीन लोगों की जान गई और परिजन ‘पोस्टमार्टम हाउस' से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं।

नेपाल का है वीडियो : बता दें कि जब इस वीडियो का सत्यापन करने पर यह नेपाल का पाया गया। इस वीडियो की सामग्री का खंडन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया जा चुका है। यह भ्रामक पोस्ट करने वाले सात ‘एक्स' अकाउंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

किस आईडी से हुआ था पोस्‍ट : पुलिस के मुताबिक टाइगर यादव की ‘आईडी' से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है और जिनकी सांस चल रही है उनकी किडनी को निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित करने की बात एक व्यक्ति द्वारा उक्त वीडियो में कही जा रही है। इस वीडियो की सामग्री का खंडन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया जा चुका है।

क्‍या कहा पुलिस ने: पुलिस ने कहा कि इस प्रकार का भ्रामक वीडियो पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने एवं आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास किया गया। इस वीडियो का संज्ञान लेकर सम्बंधित इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध भी कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव, कहा- अगर मैं गलत हूं तो इस्तीफा दे देता हूं