• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gold worth Rs 1.41 crore seized at Delhi airport
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 13 जनवरी 2025 (17:29 IST)

दिल्ली हवाई अड्डे पर 1.41 करोड़ रुपए का सोना जब्त, आरोपी दंपति गिरफ्तार

बहरीन से आने के बाद दंपति को हवाई अड्डे पर रोक लिया गया

दिल्ली हवाई अड्डे पर 1.41 करोड़ रुपए का सोना जब्त, आरोपी दंपति गिरफ्तार - Gold worth Rs 1.41 crore seized at Delhi airport
Gold worth Rs 1.41 crore seized: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर तस्करी कर लाया गया 1.41 करोड़ रुपए मूल्य का सोना (gold) जब्त कर इस सिलसिले में आरोपी दंपति (couple) को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक रविवार को बहरीन से आने के बाद दंपति को हवाई अड्डे पर रोक लिया गया।ALSO READ: गोल्ड लोन देती थी कंपनी, ब्रांच मैनेजर ने गायब किया लाखों का सोना
 
1.11 करोड़ का 1.5 किलोग्राम सोना बरामद : सीमा शुल्क विभाग ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1.5 किलोग्राम सोना (जिसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपए है) बरामद किया। तस्करी कर लाए गए सोने को पुरुष यात्री द्वारा ले जाए जा रहे ट्रॉली बैग के अंदर चांदी के रंग के धातु के 15 तारों के रूप में छिपाया गया था।ALSO READ: Gujarat : सूरत में 8.57 करोड़ रुपए का सोना जब्त, 2 लोग हिरासत में
 
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि इसके अलावा अधिकारियों ने एक महिला यात्री के ट्रॉली बैग के अंदर छिपाकर रखे गए चांदी के रंग के धातु के 4 तारों के रूप में सोना बरामद किया। उन्होंने बताया कि उनके पास से कुल 1.90 किलोग्राम सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपए है। सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी पति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta