• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee depreciates against dollar
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 13 जनवरी 2025 (16:06 IST)

Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, जानिए कितनी आई गिरावट

Rupee and Dollor
Rupee and Dollar News : अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रुख और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच रुपया सोमवार को कारोबार के दौरान 55 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 86.59 पर आ गया। करीब 2 साल में स्थानीय मुद्रा में यह सबसे बड़ी गिरावट है। भारतीय मुद्रा में 30 दिसंबर के 85.52 प्रति डॉलर के बंद स्तर से पिछले दो सप्ताह में एक रुपए से अधिक की बड़ी गिरावट आई है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 86.04 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.60.पर रहा। 
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.12 पर खुला। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले यह अब तक के सबसे निचले स्तर 86.59 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 55 पैसे की गिरावट है। हालांकि थोड़ी देर में ही स्थानीय मुद्रा ने कुछ वापसी की और डॉलर के मुकाबले यह 46 पैसे की गिरावट के साथ 86.50 पर कारोबार कर रहा था।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 86.04 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.60.पर रहा। अमेरिका के 10 साल के बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़कर अक्टूबर, 2023 के स्तर 4.78 प्रतिशत पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,254.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour