• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee fell 9 paise in early trade
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 8 जनवरी 2025 (11:35 IST)

रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे गिरा, 85.83 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे गिरा, 85.83 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा - Rupee fell 9 paise in early trade
Rupee falls by 9 paise: अमेरिकी डॉलर (US dollar) के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 9 पैसे की गिरावट के साथ 85.83 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। सरकार द्वारा देश की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कम करने के बावजूद अमेरिकी मुद्रा (US currency) के मजबूत होने और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण रुपया में गिरावट जारी रही।
 
शेयर बाजारों की सुस्ती का भारतीय मुद्रा पर दबाव पड़ा :  विश्लेषकों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के कारण भी भारतीय मुद्रा पर दबाव पड़ा जबकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में वृद्धि की बेहतर संभावना ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती में देरी की उम्मीदों को बढ़ावा दिया जिससे अमेरिकी 'ट्रेजरी ईल्ड' के साथ-साथ डॉलर की मांग में रिकॉर्ड वृद्धि हुई।ALSO READ: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 महीने के निचले स्‍तर पर, 8.48 अरब डॉलर घटकर 644.39 पर आया
 
सरकार द्वारा मंगलवार को जारी नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2024-25 में 4 साल के निचले स्तर 6.4 प्रतिशत पर आ जाने का अनुमान है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की 6.4 प्रतिशत की वृद्धि दर कोविड-महामारी के वर्ष (2020-21) के बाद सबसे कम होगी, जब देश में 5.8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। मार्च, 2024 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष में यह 8.2 प्रतिशत थी।ALSO READ: भारत को 7000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए अवसंरचना पर करना होगा 2200 अरब डॉलर निवेश
 
रुपया 85.82 प्रति डॉलर पर खुला :  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.82 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में 85.83 प्रति डॉलर पर फिसल गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.74 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.09 पर रहा।ALSO READ: रुपया ऑल टाइम लो पर बंद, 13 पैसे लुढ़ककर 84.73 प्रति डॉलर पर
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 77.33 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,491.46 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)