गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. branch manager steals gold loan
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (12:38 IST)

गोल्ड लोन देती थी कंपनी, ब्रांच मैनेजर ने गायब किया लाखों का सोना

Gold
Noida news in hindi : उत्तर प्रदेश के नोएडा में हैरान कर देने वाले एक घटनाक्रम में गोल्ड लोन देने वाली कंपनी की महिला ब्रांच मैनेजर ने लाखों का सोना गायब कर दिया। जब वह गोल्ड लोन का पैकेट अपने कपड़ों में छुपा रही थी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। 
 
थाना प्रभारी निरीक्षक डी पी शुक्ल ने बताया कि ट्रूकैप फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी की सेक्टर 18 स्थित शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह निगम ने बीती रात शिकायत दर्ज कराई कि सितंबर में शाखा प्रबंधक ज्योति शर्मा ने शाखा से 15 लाख रुपए के गोल्ड लोन का पैकेट चुरा लिया। शुक्ल के अनुसार निगम ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठों को दी। इसके बाद ज्योति शर्मा ने पूछताछ के दौरान अपनी गलती मान ली।
 
थाना प्रभारी के अनुसार ज्योति शर्मा ने चोरी किया गया पैकेट वापस करने का वादा किया तथा पैकेट वापस करने के नाम पर जब गोल्ड लोन कंपनी के 2 कर्मियों के साथ वह एक अपार्टमेंट में गई तब वह चकमा देकर वहां से फरार हो गई।
 
शिकायतकर्ता का कहना है कि बाद में जब शाखा में रखे बाकी ‘गोल्ड लोन पैकेट’ का ऑडिट किया गया, तो पता चला कि ज्योति शर्मा ने करीब एक करोड़ सात लाख रुपए का घोटाला किया है।
 
थाना प्रभारी ने निगम के हवाले से बताया कि जब कंपनी के बड़े अधिकारियों ने ज्योति शर्मा से बात की तो उसने इस घोटाले को स्वीकार किया तथा कहा कि दो माह के अंदर गबन की गई रकम को वह वापस कर देगी।
 
शुक्ल के मुताबिक शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच में यह सामने आया कि आरोपी शाखा प्रबंधक ने कुछ पैकेट से सोना चुराया है और कुछ सोना ग्राहकों को वापस देकर उनसे मिलने वाला पैसा अपने खाते में जमा कर लिया है। ज्योति शर्मा ने अपनी मां, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ मिलकर उनके नाम पर ‘लोन’ बनाकर इस चोरी को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज, AQI खराब श्रेणी में 262 रहा