UP : काली मां ने दर्शन नहीं दिए तो पुजारी ने खुद की गर्दन काटी
UP news in hindi : उत्तरप्रदेश के वाराणसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मां काली के प्रति आस्था रखने वाले पुजारी ने खुद अपनी ही गर्दन को काट दिया। घटना वाराणासी के गायघाट कोतवाली थाना अंतर्गत हुई। पुजारी को लहूलुहान देखकर परिजन आनन'फानन में BHU के ट्रामा सेंटर लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मीडिया खबरों के मुताबिक मृतक पुजारी अमित शर्मा अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ गाय घाट इलाके में किराए के मकान मे रहते था। मृतक पुजारी मंदिरों में पूजा पाठ के साथ पर्यटकों को घुमाते थे और मंदिरों और पर्यटक स्थलों की विशेषता बताते थे।
पुजारी अमित रोज सुबह मंदिर निकल जाते थे, दोपहर में लौटने के बाद शाम को फिर मंदिर और पर्यटकों को घुमाने चले जाते थे। चर्चा है कि पुजारी पूजा पाठ के साथ तंत्र-मंत्र से भी जुड़ा था। इसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।