गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. goat was brought home for sacrifice, now the wife lodged an FIR against 40 people
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जून 2023 (17:00 IST)

ईद के पहले बकरे पर बवाल, कुर्बानी के लिए बकरे घर लेकर आया तो हुआ हंगामा, अब पत्‍नी ने दर्ज करवाई 40 लोगों पर FIR

goat
मुंबई। ईद के पहले मुंबई में बकरे पर बवाल हुआ है। पहले हंगामा हुआ, पुलिस आई और अब बात 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने तक पहुंच गई है। दरअसल, मुंबई से लगे ठाणे में मीरा-भायंदर की एक हाई सोसाइटी में ईद पर कुर्बानी के लिए मोहसिन खान नाम का एक शख्स बकरों को घर ले आया। कहा जा रहा था कि मोहसिन खान इन बकरों की कुर्बानी घर में ही देने वाला था। लेकिन जैसे ही सोसायटी में यह बात वायरल हुई कि घर में बकरों की कुर्बानी दी जाएगी, सोसायटी के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
सोसायटी के रहवासियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में हिंदू संगठन की ओर से आपत्ति जताने के बाद और पुलिस के हस्तक्षेप से जेपी इन्फ्रा सोसाइटी के एस्टेला बिल्डिंग परिसर में रहने वाले मोहसिन खान ने सोसायटी प्रेमाइसिस में बकरे की कुर्बानी से इनकार कर दिया।

मोहसिन की पत्‍नी ने की एफआईआर : यह मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया। हालांकि तनाव फिर एक बार तब बढ़ गया, जब मोहसिन खान की पत्नी यास्मीन ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज करवा दी। यास्मीन की ओर तरफ से करीब 35 से 40 लोगों के खिलाफ काशीमीरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है। यास्मीन की तरफ से सोसायटी के 8 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा 35 से 40 अनजान लोगों पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

क्‍या है यास्‍मीन का आरोप : दरअसल, यास्मीन का आरोप है कि उनकी ओर से सोसाइटी से बकरा रखने के लिए जगह मांगी गई थी। सोसाइटी ने इजाजत नहीं दी। इस वजह से मजबूरन उन्हें अपने घर पर बकरा लाना पड़ा। यास्मीन की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब 4:00 बजे उनके पति मोहसिन दो बकरे लेकर अपने घर आए। यास्मीन ने उन्हें अपनी बालकनी में बांधा। इसके बाद वह अपने पति के साथ कपड़े खरीदने चली गई। जब वे शाम को 8:30 बजे वापस आए तो सोसाइटी गेट पर ही उनकी गाड़ी को रोककर वॉचमैन से गाड़ी की तलाशी लेने के लिए कहा गया। इसके बाद उनके पति मोहसिन के साथ धक्का-मुक्की की गई। साथ ही आतंकवादी भी कहा गया।
सोसायटी के लोगों का क्‍या कहना है : जेपी इन्फ्रा सोसाइटी के एस्टेला बिल्डिंग में रहने वाले रहवासियों का कहना है कि सोसायटी में किसी भी जानवर को बाहर से लाना और उसे काटने या उसकी कुर्बानी की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके मंगलवार को मोहसिन खान दो बकरे लाया और उनकी कुर्बानी करने पर अड़ गया था। जब शाम को इस बारे में पता चला तो वे मोहसिन खान को समझाने गए। लेकिन मोहसिन खान और उसकी पत्‍नी ने उनके साथ गाली-गलौज की। बाद में मीरा-भायंदर की पुलिस वहां पहुंची थी। मोहसिन को समझाने पर सोसायटी से बकरे हटा लिए गए, हालांकि अब मोहसिन की पत्नी यास्मीन ने एफआईआर दर्ज करवा दी। इससे एक बार फिर से बकरे पर बवाल शुरू हो गया है।
Edited by navin rangiyal