सोसायटी के रहवासियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में हिंदू संगठन की ओर से आपत्ति जताने के बाद और पुलिस के हस्तक्षेप से जेपी इन्फ्रा सोसाइटी के एस्टेला बिल्डिंग परिसर में रहने वाले मोहसिन खान ने सोसायटी प्रेमाइसिस में बकरे की कुर्बानी से इनकार कर दिया।ईद के लिए बकरा घर लाने पर लोगों द्वारा इस तरह का विरोध क्यों?#Mumbai pic.twitter.com/GsKkjo8jU6
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) June 28, 2023
सोसायटी के लोगों का क्या कहना है : जेपी इन्फ्रा सोसाइटी के एस्टेला बिल्डिंग में रहने वाले रहवासियों का कहना है कि सोसायटी में किसी भी जानवर को बाहर से लाना और उसे काटने या उसकी कुर्बानी की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके मंगलवार को मोहसिन खान दो बकरे लाया और उनकी कुर्बानी करने पर अड़ गया था। जब शाम को इस बारे में पता चला तो वे मोहसिन खान को समझाने गए। लेकिन मोहसिन खान और उसकी पत्नी ने उनके साथ गाली-गलौज की। बाद में मीरा-भायंदर की पुलिस वहां पहुंची थी। मोहसिन को समझाने पर सोसायटी से बकरे हटा लिए गए, हालांकि अब मोहसिन की पत्नी यास्मीन ने एफआईआर दर्ज करवा दी। इससे एक बार फिर से बकरे पर बवाल शुरू हो गया है।हमारी सोसायटी ने एक नियम पारित किया था कि किसी भी पशुधन को सोसायटी के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उन्होंने (सोसायटी के कुछ निवासियों) इसका उल्लंघन किया और दो बकरियों को अंदर ले आए। हम इसका विरोध कर रहे हैं और इसकी इजाजत नहीं देंगे: मीरा रोड स्थित एक निजी हाउसिंग… pic.twitter.com/uUC9aoUqi7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023