मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ghulam nabi azad tells why he resigned from congress
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (21:23 IST)

राहुल गांधी के आने से कांग्रेस बर्बाद हुई, चाटूकार लोग पार्टी चला रहे, गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप

राहुल गांधी के आने से कांग्रेस बर्बाद हुई, चाटूकार लोग पार्टी चला रहे, गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप - ghulam nabi azad tells why he resigned from congress
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। 46 साल से कांग्रेस वर्किंग कमेटी से जुड़े आजाद ने सोनिया गांधी को लिखे त्याग पत्र में बताया कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा क्यों दिया है। दिग्गज नेता ने अपने इस्तीफे में राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

क्यों दिया गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा : 
-गुलाम नबी आजाद ने अपने इस्तीफे में कहा कि राहुल गांधी के आने से कांग्रेस बर्बाद हुई, चाटूकार लोग पार्टी चला रहे है।
-3 पन्नों के इस्तीफे में उन्होंने लिखा- दुर्भाग्य से पार्टी में जब राहुल गांधी की एंट्री हुई और जनवरी 2013 में जब आपने उनको पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया, तब उन्होंने पार्टी के सलाहकार तंत्र को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
-एआईसीसी को संचालित कर रहे कुछ लोगों द्वारा नियंत्रित कांग्रेस ने इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है:
-आजाद यहीं नहीं रुके, कहा- राहुल की एंट्री के बाद सभी सीनियर और अनुभवी नेताओं को साइडलाइन कर दिया गया और गैरअनुभवी सनकी लोगों का नया ग्रुप खड़ा हो गया और यही पार्टी को चलाने लगा।
-पार्टी की कमजोरियों पर ध्यान दिलाने के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं को अपशब्द कहे गए, उन्हें अपमानित किया गया, नीचा दिखाया गया।
-कांग्रेस में हालात अब ऐसी स्थिति पर पहुंच गए है, जहां से वापस नहीं आया जा सकता।
-पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर धोखे के लिए नेतृत्व पूरी तरह से जिम्मेदार।
-AICC के चुने हुए पदाधिकारियों को एआईसीसी का संचालन करने वाले छोटे समूह द्वारा तैयार की गई सूचियों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। 
-संगठन में किसी भी स्तर पर कहीं भी चुनाव नहीं हुए।
-नेतृत्व को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ करनी चाहिए थी।

क्या होगा गुलाम नबी आजाद का अगला कदम : आजाद के इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप की स्थिति दिखाई दे रही है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आजाद जल्द ही नई पार्टी बना सकते हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में बड़ी संख्‍या में आजाद समर्थक कांग्रेस छोड़कर जा सकते हैं।

आजाद का रिमोट कंट्रोल पीएम मोदी के पास : कांग्रेस ने पाटी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद’ करार देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि आजाद ने पार्टी को धोखा दिया और उनका रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है।