शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress National Spokesperson Jaiveer Shergill Resigned
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2022 (20:21 IST)

राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिया इस्‍तीफा, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप...

राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिया इस्‍तीफा, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप... - Congress National Spokesperson Jaiveer Shergill Resigned
नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आरोप लगाया कि चाटुकारिता देश की सबसे पुरानी पार्टी को दीमक की तरह चाट रही है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे त्याग पत्र में कहा कि कांग्रेस में लिए जाने वाले फैसले जनहित और देशहित के लिए नहीं होते, बल्कि कुछ लोगों के निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए होते हैं।

त्याग पत्र में उन्होंने प्रवक्ता पद छोड़ने का उल्लेख किया है, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रवक्ता पद और प्राथमिक सदस्यता दोनों छोड़ दी हैं। उनका कहना था कि उन्होंने कांग्रेस से अपने रिश्ते पूरी तरह से खत्म कर दिए हैं।

पार्टी छोड़ने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसे लोगों द्वारा फैसले किए जा रहे हैं जो चाटुकारिता में व्यस्त हैं और जमीनी हकीकत को नजरअंदाज करते हैं। उन्होंने कहा, जो लोगों की सेवा करने में सक्षम हैं उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है।

शेरगिल ने दावा किया, चाटुकारिता पार्टी को दीमक की तरह चाट रही है।भविष्य के कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में भविष्य में ही पता चलेगा।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
सलमान खान के फैन आज़म अली अंसारी पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा, रेलवे लाइन पर रील बनाने पर RPF ने जताई आपत्ति