सलमान खान के फैन आज़म अली अंसारी पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा, रेलवे लाइन पर रील बनाने पर RPF ने जताई आपत्ति
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले सलमान खान के सबसे बड़े फैन आजम अली अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके ऊपर आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अंसारी ने अभिनेता सलमान की फिल्म के एक गाने पर लखनऊ के डालीगंज रेलवे ब्रिज के ट्रैक पर एक रील बनाया है।सोशल मीडिया पर बाद में यह रील जमकर वायरल हो गई।
सलमान खान के फैन आजम अली अंसारी सलमान खान के गानों पर वीडियो व रील बनाने को लेकर लगातार विवादों से घिरे रहते हैं जिसके चलते जहां अभी कुछ दिन पहले ही लखनऊ में ठाकुरगंज पुलिस ने अंसारी के खिलाफ वीडियो व रील बनाने को लेकर शांति भंग की कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया था और जमानत पर छोड़ दिया था लेकिन उसके बावजूद भी अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं जिसके चलते अब उनके ऊपर आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है मामला : आजम अली अंसारी ने अभिनेता सलमान खान की फेमस फिल्म 'तेरे नाम' के गाने 'तेरे नाम हमने किया है' पर एक रील बनाया है। जिसमें आजम अली अंसारी ने लखनऊ के डालीगंज रेलवे ब्रिज के ट्रैक पर बिना टीशर्ट के रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बनवाई।
बाद में सोशल मीडिया पर अंसारी की यह रील जमकर वायरल हो गई जिसके बाद वायरल हो रही इस रील का संज्ञान लेते हुए आरपीएफ के अधिकारियों ने रेलवे एक्ट के तहत अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सोशल मीडिया पर है लंबी फैन फॉलोइंग : अक्सर विवादों से घिरे रहने वाले आजम अली अंसारी की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग है।यूट्यूब पर उनके 1 लाख 67 हजार फॉलोवर्स हैं।हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं।आजम अली हर दिन कई वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं।
इन वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं और भारी तादाद में लाइक्स भी मिलते हैं। उनके वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि वे सलमान खान के कितने दीवाने हैं क्योंकि उनके हर वीडियो में सलमान खान की फिल्म के गानों पर ही वीडियो बनाया जाता है।
क्या बोले इंस्पेक्टर : इंस्पेक्टर RPF लखनऊ सुरेश कुमार ने बताया वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आजम अली अंसारी के ऊपर रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।