गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gas leak in Visakhapatnam
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जून 2020 (07:49 IST)

विशाखापट्टनम में फिर गैस लीक, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत, 4 घायल

विशाखापट्टनम में फिर गैस लीक, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत, 4 घायल - Gas leak in Visakhapatnam
विशाखापट्टनम। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक होने से 2 की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।
 
प्राप्त खबरों के अनुसार, गैस लीक की ये घटना परवदा स्थित जवाहर लाल नेहरु फार्मा सिटी में सैनॉर लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में हुई।
 
कंपनी में काम कर रहे 6 लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। हादसे में से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि 7 मई को विशाखापत्तनम में एलजी पॉलिमर्स नामक कंपनी में गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई थी और  1000 लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद 5 किलोमीटर की परिधि में स्थित गांवों के कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य समस्याएं हुई थीं।
चित्र सौजन्य : ट्‍विटर
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस का साइड इफेक्ट, टाटा स्टील को मार्च तिमाही में 1,615 करोड़ की हानि