गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi will address the nation for the sixth time at 4 pm
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (02:57 IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे

Prime Minister
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। देश में कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह छठा संबोधन होगा।
 
प्रधानमंत्री का यह संबोधन ऐसे समय हो रहा है, जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है।
 
यह संबोधन ऐसे समय भी हो रहा है जब देश कोविड-19 महामारी के रोज बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन में ढील के ‘अनलॉक-2’ में प्रवेश करने जा रहा है, जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार रात दिशा-निर्देश जारी किए।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार रात ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (मंगलवार) शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’ कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह छठा संबोधन होगा।
 
मोदी ने पिछली बार देश को 12 मई को संबोधित किया था, जब उन्होंने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के वित्तीय पैकेज की घोषणा की थी।
 
रविवार को प्रसारित हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा था कि भारत ने लद्दाख में अपनी भूमि पर बुरी नजर डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : भारत में मौत का आंकड़ा 17 हजार के करीब