मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Garba stop in mumbai to tribute Ratan Tata
Last Updated : गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (14:23 IST)

जब अचानक हजारों लोग गरबा करते हुए रुक गए, कुछ रोने लगे, फिर यूं दी सर रतन टाटा को श्रद्धांजलि

Ratan Tata
सर रतन टाटा के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है। लाखों लोग उनके चाहने वाले और उन्‍हें अपना आदर्श मानने वाले दुखी हो गए हैं। बता दें कि इन दिनों नवरात्रि के दिन चल रहे हैं ऐसे में रतन टाटा के निधन की खबर से कई जगह आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर हजारों लोगों ने अपना गरबा रोक दिया।
नवरात्रि के इस मौके पर जब लोगों को गरबा और जश्न में डूबे रहना था, तब लोग सब कुछ छोड़-छाड़कर भारत के अनमोल ‘रतन’ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मुंबई का है। इस वीडियो (Garba stop to tribute Ratan Tata) में हजारों लोग गरबा करते-करते अचानक रुक गए और रतन टाटा को उन्होंने श्रद्धांजलि दी। बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह का गाना, ‘मैनू विदा करो’ सुनाई दे रहा है।

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुंबई के NESCO, गोरेगांव का एक वीडियो वायरल (Mumbai Garba stop for Ratan Tata) हो रहा है जहां लोग गरबा करते-करते अचानक रुक गए। नवरात्री के मौके पर यहां गरबा का आयोजन किया गया था। पर अचानक जब लोगों को ये दुखभरी खबर पता चली कि रतन टाटा नहीं रहे तो हजारों लोगों ने गरबा करना रोक दिया और फिर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रुक गए।

गरबा करते-करते रुके लोग : स्टेज पर मौजूद एंकर और सामने खड़े तमाम लोग शांत होकर खड़े नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में मैनू विदा करो गाना बज रहा है और सब नम आंखों से रतन टाटा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर @mumbaicityexplore नाम के अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है। साथ ही ट्विटर पर @VlKAS_PR0NAM0 नाम के अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया गया है।

वायरल हो रहा वीडियो : वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में भी लोग रतन टाटा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उसे यकीन ही नहीं है कि भारत के सबसे चर्चित उद्योगपति अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक ने कहा कि ये वीडियो दिखाता है कि कितने लोग रतन टाटा सर का सम्मान करते हैं!

पूरे देश में शोक की लहर : उद्योगपति रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की लहर है। वे जितने कुशल बिजनेस टाइकून थे, उतने ही दरियादिल भी। बेजुबान जानवरों के प्रति उनके प्‍यार से लेकर मुंबई आतंकी हमले और कोरोना काल तक कई मौकों पर उन्होंने खुले दिल से लोगों की मदद की, परोपकार किया। रतन टाटा ने 21 साल तक टाटा ग्रुप की कमान संभाली और टाटा को नई ऊंचाई पर पहुंचाया। रतन टाटा के विजन की वजह से ही देश को भी नई दिशा मिली। 9 अक्‍टूबर 2024 को उनका मुंबई में निधन हो गया।  
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
हरियाणा की हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक, क्यों नहीं आए हुड्‍डा और सैलजा?