• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former Indian test captain Ajit Wadekar passes away
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (07:10 IST)

पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक - Former Indian test captain Ajit Wadekar passes away
मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का लंबी बीमारी के बाद बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे। वाडेकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार में पत्नी रेखा के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं। वाडेकर ने दक्षिण मुंबई के जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अजीत वाडेकर ने विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में भारत को पहली जीत दिलाई थी। वाडेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाडेकर को महान बल्लेबाज, शानदार कप्तान और प्रभावी क्रिकेट प्रशासक बताते हुए उनके निधन पर शोक जताया है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि अजित वाडेकर को भारतीय क्रिकेट में उनके महान योगदान के लिए याद किया जाएगा। महान बल्लेबाज और शानदार कप्तान जिन्होंने हमारी टीम को क्रिकेट के इतिहास की कुछ सबसे यादगार जीत दिलाई। वे प्रभावी क्रिकेट प्रशासक भी थे। उनके जाने का दु:ख है।
  
वाडेकर की कप्तानी में ही भारत ने वर्ष 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के टीमों को टेस्ट में हराया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने वाडेकर की कप्तानी में 24 अगस्त 1971 को इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। यह इंग्लैंड की धरती पर भारत की पहली टेस्ट जीत थी। वाडेकर ने 1958-59 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इसके 8 साल बाद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने 1966 वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू किया था। वाडेकर ने अपने होम ग्राउंड मुंबई में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया। वाडेकर ने 37 टेस्ट की 71 पारियों में 2113 रन बनाए। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 1 शतक और 14 अर्द्धशतक लगाए। (एजेंसियां) (फोटो सौजन्य : एएनआई ट्‍विटर)
ये भी पढ़ें
सुल्तानगढ़ जलप्रपात हादसा : 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चट्टानों में फंसे 45 लोगों को बचाया