• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former Army Chief Mukund Naravane tweet causes panic in Pakistan
Last Updated : बुधवार, 7 मई 2025 (17:22 IST)

Operation Sindoor: पिक्‍चर अभी बाकी है, पूर्व आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे के ट्वीट से पाक में खलबली, कुछ बड़ा होगा

Operation Sindoor
भारत के Operation Sindoor के बाद पाकिस्‍तान जहां अपने आतंकियों की लाशें उठा रहा है, वहीं भारत के पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस बयान के बाद पाकिस्‍तान में खलबली और ज्‍यादा बढ गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्‍तान में अब कुछ बड़ा होने वाला है।
इस बयान के बाद पाकिस्‍तान में दहशत और ज्‍यादा बढ़ गई है। पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि भारत इससे भी बडी कार्रवाई कर सकता है। अभी तो यह सिर्फ ट्रेलर है, पिक्‍चर अभी पूरी बाकी है।
Operation Sindoor
क्‍या लिखा नरवणे ने : दरअसल, भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल (रि.) मनोज मुकुंद नरवणे की एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। उन्होंने लिखा– "Abhi picture baki hai…" उनके इस बयान के बाद एक तरफ भारत में यह उम्‍मीद की जा रही है कि भारत और भी एक्‍शन ले सकता है तो वहीं पाकिस्‍तानियों का गला सूख रहा है। यह टिप्‍पणी यह इशारा कर रही है कि आने वाले समय में और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना और नौसेना ने संयुक्‍त कार्रवाई की। मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया।

आतंकी ठिकानों पर एक साथ हमला : भारतीय वायुसेना ने मंगलवार रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी लॉन्च पैड्स पर सटीक एयर स्ट्राइक की। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्रवाई पूरी तरह सुनियोजित थी और इससे किसी भी नागरिक या सैन्य ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा। सभी टारगेट्स को बेहद सटीकता से तबाह किया गया।

पहलगाम का बदला पूरा हुआ : 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। इस हमले ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया था। भारत ने शुरू से ही यह स्पष्ट कर दिया था कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा। 'ऑपरेशन सिंदूर' उसी का परिणाम है।

नरवणे के ट्वीट के मायने : भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल (रि.) मनोज मुकुंद नरवणे ने सोशल मीडिया लिखा – "Abhi picture baki hai…" इस संदेश के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले समय में और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
Edited By: Navin Rangiyal