• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Operation Sindoor Santosh Jagdale wife became emotional
Last Updated : बुधवार, 7 मई 2025 (17:50 IST)

Operation Sindoor: संतोष जगदाले की पत्नी हुईं इमोशनल, एयर स्‍ट्राइक के बाद मोदी सरकार को कहा थैंक यू

pragati jagdale
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्‍तान का रंग लाल हो गया है। भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर हमले कर तबाही मचा दी है। पहलगाम हमले का भारत में बदला ले लिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति भावुक हो गई है। उन्‍होंने सरकार को धन्‍यवाद दिया है।

बता दें कि आज तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में 30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। अब इस खबर को सुनने के बाद प्रगति जगदाले का बयान भी सामने आ गया है।

क्‍या कहा प्रगति जगदाले ने: भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला करने की खबर जब प्रगति जगदाले को पता चली तो उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों का सिंदूर मिटाया, उसके बाद यह करारा जवाब है। इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए।' उन्होंने आगे कहा कि, मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। आपको बता दें कि प्रगित जगदाले संतोष जगदाले की पत्नी हैं जिनकी पहलगाम आतंकी हमले में जान चली गई थी।

ऐसे प्‍लान हुआ ऑपरेशन सिंदूर : ऑपरेशन सिंदूर की प्लानिंग पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के तुरंत बाद शुरू कर दी गई थी, जिसमें पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी। वहीं इस पूरे मिशन की कमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल संभाल रहे थे।

वह लगातार एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के संपर्क में थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद अजीत डोवल को ये जिम्मेदारी दी थी कि खुफिया एजेंसियों और एनटीआरओ के साथ पाकिस्तान के अंदर जो हाईवैल्यू टेरर कैंप्स हैं उनकी पहचान की जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखने की जरूरत नहीं है कि वह कहां स्थित है। वह पाकिस्तान में कहीं भी स्थित हो, उनका चयन किया जाए। पाकिस्तान में इस तरह के टेरर कैप्स के चयन करने की जिम्मेदारी अजीत डोवल को दी गई थी।
Edited By: Navin Rangiyal