मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Forest fire triggers several landmine explosions along LoC in J&Ks Poonch
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (22:09 IST)

Poonch Fire: जंगल में लगी आग के कारण पुंछ में LoC के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट

Poonch Fire: जंगल में लगी आग के कारण पुंछ में LoC के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट - Forest fire triggers several landmine explosions along LoC in J&Ks Poonch
जम्मू। जंगल में लगी आग के कारण जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर जंगल से शुरू हुई आग भारतीय सीमा में मेंढर सेक्टर तक फैल गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने करने की प्रणाली के तहत बिछाई गई करीब 6 बारूदी सुरंगों में इस आग के कारण विस्फोट हो गया। वन रक्षक कनार हुसैन शाह ने कहा कि पिछले 3 दिनों से जंगल में आग लगी हुई है। हम सेना के साथ मिलकर आग को बुझा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन आज सुबह दरमशाल ब्लॉक में आग लग गई और तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल गई। शाह ने कहा कि सीमावर्ती गांव के पास पहुंची आग पर बाद में सेना की मदद से काबू पा लिया गया।
 
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राजौरी जिले में सीमा के पास सुंदरबंदी क्षेत्र में एक और भीषण आग लग गई, जो अन्य वन क्षेत्रों में फैल गई। कालाकोटे के कलार, रणथल, चिंगी जंगलों में भी आग लग गई।
 
अधिकारी ने कहा कि सीमा पार से आग फैली और ऊपरी कांगड़ी और दोक बन्याद में निंयत्रण रेखा के पास के इलाकों में भी फैल गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
 
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लगे खेतों में भी भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग सीमा सुरक्षा बल की बेली अजमत सीमा चौकी (बीओपी) के पास कई किलोमीटर के इलाके में फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि इस आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें
मैगी के साथ गजब एक्सपेरिमेंट, वीडियो देख हैरान हुए लोग