शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. blast in marriage gift
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (21:49 IST)

पल में मातम में बदली खुशियां, शादी में मिले गिफ्ट में धमाका

पल में मातम में बदली खुशियां, शादी में मिले गिफ्ट में धमाका - blast in marriage gift
अहमदाबाद। गुजरात में शादी में मिले एक गिफ्ट ने दूल्हे की जिंदगी तबाह कर दी। शादी समारोह के बाद दूल्हा अपने भतीजे के साथ गिफ्ट्स को खोलकर देख रहा था। इसी दौरान अचानक एक पैकेट को खोलने पर ब्लास्ट हो गया। इसमें युवक और उसका भतीजा बुरी तरह घायल हो गया। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां दूल्हे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
 
आजतक में छपी खबर के मुताबिक घटना नवासरी जिले के वंसदा तालुका स्थित मीठांबरी गांव की है। यहां 12 मई को एक शादी हुई थी। विवाह समारोह में आए मेहमानों ने नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट दिए थे। मंगलवार को युवक लतेश अपने भतीजे के साथ तोहफे खोलकर देख रहा था।
 
इस दौरान गिफ्ट में मिले एक टेडी बियर में जोरदार धमाका हुआ और लतेश व उसका 3 साल का भतीजा बुरी तरह झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि युवक की आंख पूरी तरह से खराब हो गई और बाएं हाथ की कलाई शरीर से अलग हो गई। लतेश और उसके 3 वर्षीय भतीजे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें
Poonch Fire: जंगल में लगी आग के कारण पुंछ में LoC के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट