• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Foreign Secretary Vikram Misri daughter trolled
Last Updated : सोमवार, 12 मई 2025 (13:39 IST)

विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बेटी को किया ट्रोल, मिसरी ने लॉक किया एक्‍स अकाउंट, अब महिला आयोग लेगा एक्‍शन

Vikram Misri
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत की केंद्र सरकार के सेवाएं दे रहे आला अधिकारियों को भी लाग ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बेटी को भी एक्‍स और दूसरे सोशल मीडिया में ट्रोल कर दिया। ऐसा कर के लोगों ने उनके और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा और गोपनियता को खतरे में डाल दिया है।

अब विदेश सचिव विक्रम मिसरी और उनके परिवार को ट्रोल किए जाने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि यह गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है, जो उनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है।

मिसरी के परिवार पर अभद्र टिप्‍पणियां : भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच सीजफायर हो गया है। इस घोषणा के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। कई टोलर्स ने विक्रम मिसरी की पुरानी तस्वीरें और परिवार के सदस्यों के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं। ट्रोलिंग के बीच विक्रम मिसरी ने अपने एक्स अकाउंट के पोस्ट प्रोटेक्ट कर दिए। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया है।

क्‍या कहा आयोग ने : राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री की बेटी के खिलाफ ऑनलाइन दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। आयोग ने विदेश सचिव की बेटी की व्यक्तिगत संपर्क जानकारी शेयर करने को गंभीर रूप से गैर-जिम्मेदाराना बताया है। आयोग ने कहा कि यह यह गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है, जो उनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है। आयोग ने कहा, विक्रम मिस्री जैसे देश के वरिष्ठतम सिविल सेवकों के परिवार के सदस्यों पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि नैतिक रूप से भी अक्षम्य हैं। हम सभी से शालीनता, सभ्यता और संयमित व्यवहार का आग्रह करते हैं।

बता दें कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की आवाज बनकर सामने आए थे। इन तीनों अधिकारियों ने बीते दिनों लगातार प्रेस ब्रीफिंग कर सेना के पराक्रम से भरी कार्रवाई की जानकारी दुनिया को दी। जब सीजफायर की अचानक घोषणा की गई, तो इससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली, जिनके निशाने पर विक्रम मिस्री आ गए।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने अपना वादा निभाया, आतंकवाद के खिलाफ दिया निर्णायक संदेश