शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Fiscal deficit, RBI, Arun Jaitley, monetary policy committee
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (17:50 IST)

राजकोषीय घाटे को लेकर चिंता की बात नहीं : जेटली

राजकोषीय घाटे को लेकर चिंता की बात नहीं : जेटली - Fiscal deficit, RBI, Arun Jaitley, monetary policy committee
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय स्थिति संतोषजनक रहने की उम्मीद है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए राजकोषीय घाटा लक्ष्य से ऊपर निकलने की किसी तरह की कोई चिंता नहीं दिखाई देती है।


वित्तमंत्री ने विश्व बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम को लेकर तुरंत किसी तरह की चिंता को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अटकलबाजी को लेकर किसी तरह का कोई आकलन नहीं किया जाना चाहिए। इस  मामले में यदि पिछले तीन दिन में कच्चे तेल के दाम का रुख देखा जाए तो यह बिलकुल उल्टा रहा है। कच्चे  तेल के दाम चढ़ने के बाद गिरे हैं।

उन्होंने कहा कि इस समय जो स्थिति है उसे देखते हुए अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बढ़ने की आशंका  नहीं दिखाई देती है। बजट के बाद रिजर्व बैंक निदेशक मंडल के साथ होने वाली परंपरागत बैठक को संबोधित करने के बाद जेटली ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पिछली बैठक में दरों को अपरिवर्तित रखने का जो निर्णय लिया गया वह ‘संतुलित निर्णय’ था।

रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में सात फरवरी को मौद्रिक नीति समिति की बैठक हुई थी,  जिसमें मुख्य नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऐतिहासिक यात्रा पर रामल्ला पहुंचे नरेन्द्र मोदी