मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Palestine Tour, Ramalla
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (18:04 IST)

ऐतिहासिक यात्रा पर रामल्ला पहुंचे नरेन्द्र मोदी

ऐतिहासिक यात्रा पर रामल्ला पहुंचे नरेन्द्र मोदी - Narendra Modi, Palestine Tour, Ramalla
रामल्ला (वेस्ट बैंक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ऐतिहासिक फिलिस्तीन यात्रा पर शनिवार को रामल्ला पहुंचे। इस दौरान वह राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलेंगे और फिलिस्तीनी लोगों के प्रति भारत के समर्थन को दोहराएंगे। रामल्ला की यात्रा पर पहुंचने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। वे तीन देशों की यात्रा पर हैं।


प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति अब्बास के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने और दोनों पक्षों से जुड़े क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। राष्ट्रपति अब्बास ने कहा था कि हम हाल में हुई चीजों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा करेंगे, हम शांति प्रक्रिया, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय स्थिति के संबंध में बात करेंगे।

क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिए भारत क्या संभावित भूमिका निभा सकता है, इस पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा दोनों देशों के मौजूदा संबंधों से इतर विभिन्न आर्थिक पहलुओं पर भी चर्चा होगी। भारत को ‘अंतरराष्ट्रीय परिदृष्य में बहुत सम्मानित देश’ बताते हुए फिलिस्तीन के 82 वर्षीय राष्ट्रपति ने कहा कि अंतिम समझौते तक पहुंचने के लिए फिलिस्तीनी और इसराइलियों के बीच वार्ता के लिए बहुपक्षीय मंच तैयार करने में भारत बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

अब्बास का कहना है कि मोदी की यह यात्रा क्षेत्र में शांति और स्थिरता का समर्थन करने वाले भारत के चिरस्थाई रुख को दर्शाती है। इसराइली मीडिया में इस यात्रा को प्रमुखता से जगह दी गई है। कई खबरों में इस पर नाखुशी जताई गई है। बहुत से इसराइली अराफात को इस क्षेत्र में कई निर्दोष नागरिकों की हत्या और हिंसा भड़काने के लिए दोषी मानते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप पर आतंकी हमला : तीन आतंकी ढेर, दो जवान शहीद