गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. firing at rohini court in Delhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (13:01 IST)

रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी : कई जेलों में बंद हैं गोगी, टिल्लू गिरोह के सदस्य, गैंगवार का खतरा

रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी : कई जेलों में बंद हैं गोगी, टिल्लू गिरोह के सदस्य, गैंगवार का खतरा - firing at rohini court in Delhi
नई दिल्ली। रोहिणी अदालत कक्ष में गोलीबारी में तीन गैंगस्टर के मारे जाने की घटना के एक दिन बाद उन जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां गोगी और टिल्लू गिरोह के सदस्य बंद हैं। गोगी और टिल्लू गिरोह के बीच कई सालों से टकराव चल रहा है।
जेल में बंद गैंगस्टर जितेंद्र गोगी के वकील के वेष में आए दो हमलावर शुक्रवार को भीड़भाड़ वाली रोहिणी अदालत कक्ष के अंदर नाटकीय रूप से गोलीबारी में मारे गए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं।
 
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारी उन जेलों पर कड़ी नजर रख रहे हैं जहां गोगी और टिल्लू गिरोह के सदस्य बंद हैं। पुलिस को संदेह है कि अदातल कक्ष की घटना के पीछे टिल्लू गिरोह का हाथ है।
अदालत कक्ष में गोलीबारी की घटना के वीडियो फुटेज में पुलिसकर्मी और वकील अदालत कक्ष संख्या 207 के अंदर गोलियां चलने के दौरान दहशत में भागते दिखे। घटना ने सुरक्षा खामियों को उजागर किया है। वकीलों के वेष में दो बंदूकधारी प्रतिद्वंद्वी गिरोह के थे।
 
पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1.15 बजे हुई, जब गोगी को सुनवाई के लिए अदालत कक्ष में ले जाया गया।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी