• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Elon Musk's big statement on EVM
Last Updated : रविवार, 16 जून 2024 (11:06 IST)

EVM को लेकर एलन मस्क का चौंकाने वाला दावा, बोले- इसे AI से किया जा सकता है हैक

Elon Musk
Elon Musk's big statement on EVM : दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और SpaceX के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर बड़ा दावा दिया है। मस्क ने कहा कि इन मशीनों को इंसानों या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा हैक किया जा सकता है। मस्क ने कहा, हमें चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप से बचने के लिए पेपर बैलेट पर वापस लौटने की जरूरत है।
खबरों के अनुसार, SpaceX के CEO एलन मस्क ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को कोई भी हैक कर सकता है और इसे खत्म करने की जरूरत है। इसी के साथ उन्होंने बड़ी मांग करते हुए ईवीएम को अमेरिकी चुनावों से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसे मनुष्य ही नहीं एआई से भी खतरा है।
मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि इंसानों या AI द्वारा हैक किए जाने का जोखिम हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट को शेयर करते हुए यह लिखा। रॉबर्ट ने शुरुआत में प्यूर्टो रिको में चुनावों के दौरान EVM अनियमितताओं के बारे में लिखा था।

‘प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से संबंधित सैकड़ों मतदान अनियमितताएं सामने आईं। मस्क ने कहा, हमें चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप से बचने के लिए पेपर बैलेट पर वापस लौटने की जरूरत है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
India Coal Import : कोयला आयात में 13 फीसदी की बढ़ोतरी, अप्रैल में 2.61 करोड़ टन पर पहुंचा