बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Ashok Gehlot raised questions on slow counting, why is there delay despite having EVM
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2024 (21:23 IST)

धीमी काउंटिंग पर अशोक गहलोत ने उठाया सवाल, EVM होने पर भी क्यों लग रही है देरी

धीमी काउंटिंग पर अशोक गहलोत ने उठाया सवाल, EVM होने पर भी क्यों लग रही है देरी - Ashok Gehlot raised questions on slow counting, why is there delay despite having EVM
लोकसभा चुनाव 2024 के वोटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मतगणना की धीमी प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। गहलोत ने पूछा कि जब ईवीएम से मतगणना हो रही है तो इतना समय क्यों लग रहा है? अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि देशभर के कई इलाकों से ऐसी सूचनाएं मेरे पास आ रही हैं कि जहां इंडिया गठबंधन आगे है, वहां मतगणना की प्रक्रिया धीमी कर दी गई है।
जब EVM से मतगणना हो रही है तो इतना समय क्यों लग रहा है? समर्थकों के मन में ऐसी आशंका है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तरह देर रात तक मतगणना प्रक्रिया चलाकर कम मार्जिन वाली सीटों पर हमारे उम्मीदवारों को हरा न दिया जाए। गहलोत ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से निवेदन करना चाहूंगा कि जनता के मन की ऐसी आशंकाओं को दूर करने के लिए जल्द से जल्द परिणाम जारी कर विजयी उम्मीदवार को सर्टिफिकेट दें। हमारे उम्मीदवार एवं काउंटिंग प्रक्रिया में शामिल लोग सर्टिफिकेट मिलने तक मतगणना स्थल न छोड़ें।
जीत का भरोसा था : उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि 'अमेठी और रायबरेली में प्रवास के दौरान मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की उपस्थिति में विश्वास दिलाया था कि राजस्थान में इस बार चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। 
ये भी पढ़ें
अबकी बार-धक्का मार, वेबदुनिया के कार्टूनिस्ट की नजर से लोकसभा चुनाव परिणाम