बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED officials at residence of Dawood Ibrahim sister Haseena Parkar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (10:45 IST)

अंडरवर्ल्ड पर ED का शिकंजा, दाऊद की बहन हसीना पारकर के आवास पर छापेमारी

अंडरवर्ल्ड पर ED का शिकंजा, दाऊद की बहन हसीना पारकर के आवास पर छापेमारी - ED officials at residence of Dawood Ibrahim sister Haseena Parkar
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के तहत मुंबई में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा। इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का आवास भी शामिल है।
 
महाराष्ट्र की राजधानी में हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास समेत लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (PMLA) के अंतर्गत की जा रही है।
 
ईडी को प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। एक नेता से जुड़े कुछ परिसरों पर भी छापा मारा गया है। 
 
ये भी पढ़ें
पेड़ से टकराई गुजरात पुलिस की गाड़ी, 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 की मौत