गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED might arrest kavitha after manish sisodiya
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 मार्च 2023 (08:05 IST)

Delhi Liquor Case में एक्शन में ED, क्या सिसोदिया के बाद होगी कविता की गिरफ्तारी

Delhi Liquor Case में एक्शन में ED, क्या सिसोदिया के बाद होगी कविता की गिरफ्तारी - ED might arrest kavitha after manish sisodiya
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर की बेटी के कविता से पूछताछ करेगी। यह भी कहा जा रहा है कि कविता को भी मनीष सिसोदिया की तरह गिरफ्तार किया जा सकता है।
इस बीच तेलंगाना भवन में बीआरएस की एक बैठक में चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि ईडी के अधिकारी मामले में पूछताछ के बाद कविता को गिरफ्तार कर सकते हैं। हम देखेंगे कि वे क्या करते हैं। उन्हें कविता को गिरफ्तार करने दीजिए, लेकिन इससे हमारा मनोबल नहीं गिरेगा।
 
उल्लेखनीय है कि ED ने 9 मार्च को कविता को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन कविता ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। कविता ने ईडी से कुछ और वक्त की मांगा है। हालांकि ईडी ने उनकी मांग को अस्‍वीकार कर दिया।
 
17 मार्च तक ED रिमांड पर सिसोदिया : शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। एक तरफ उनकी जमानत याचिका पर 21 मार्च तक के लिए सुनवाई टल गई, वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें 17 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रिमांड पर भेज दिया। 
 
प्रवर्तन निदेशालय ने हाल में ही सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी। इसके बाद मनीष को रिमांड मांगने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने अदालत से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन 7 दिन यानी 17 मार्च तक रिमांड पर भेजा गया। दरअसल, ईडी इस मामले में सिसोदिया से और पूछताछ करना चाहता है। 
 
बताया जा रहा है कि ईडी ने अदालत को बताया था कि इस बात के पूरे सबूत हैं कि सिसोदिया और केजरीवाल सरकार के अन्य बड़े मंत्रियों को शराब घोटाले से जुड़े मामले की जानकारी थी। ईडी ने यह भी कहा कि साउथ लॉबी ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।
 
लालू परिवार पर भी शिकंजा : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन 'घोटाला' मामले में धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार के कई शहरों एवं कई अन्य जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की 3 पुत्रियों और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं के परिसर में भी की गई।
 
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि छापों के दौरान, 53 लाख रुपए नकद, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम स्वर्ण और सोने के 1.5 किलोग्राम के जेवरात जब्त किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक घर में तलाशी ली गई जहां लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद थे।
Edited by : Nrapendra Gupta