शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Economy will improve, figures are showing in the report
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (18:50 IST)

अर्थव्यवस्था में होगा सुधार, रिपोर्ट में आंकड़े दे रहे संकेत

अर्थव्यवस्था में होगा सुधार, रिपोर्ट में आंकड़े दे रहे संकेत - Economy will improve, figures are showing in the report
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए कड़े लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था 6 महीने तक दिक्कतों में फंसी रही। अब जल्दी-जल्दी प्राप्त होने वाले कुछ आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि अर्थव्यवस्था की हालत सुधार पर है, हालांकि अभी यह सुधार कमजोर है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

ब्रिकवर्क रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक के सबसे कठिन लॉकडाउन के कारण छह महीने की दिक्कतों के बाद अंतत: अर्थव्यवस्था के लिए कुछ अच्छी खबरें हैं। उच्च आवृत्ति वाले कुछ संकेतक अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत दे रहे हैं।

ऐसा अनुमान है कि यदि सरकार ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए तत्काल कोई कदम नहीं उठाया तो सितंबर तिमाही में 13.5 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष में करीब 9.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। इस बीच विनिर्माण के खरीद प्रबंध सूचकांक (पीएमआई) में तेज सुधार देखने को मिला है। यह सूचकांक अगस्त में 52 था, जो सितंबर में 56.8 पर पहुंच गया। यह आठ साल की सबसे बड़ी तेजी है।

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह पिछले साल सितंबर की तुलना में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 95,480 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह अगस्त 2020 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक रहा। यात्री वाहनों की बिक्री में भी 31 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। रेलवे माल ढुलाई में भी 15 प्रतिशत तेजी आई है। छह महीने के अंतराल के बाद वस्तुओं के निर्यात में भी 5.3 प्रतिशत की वृद्धि आई है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा, हालांकि ऐसे संकेत हैं कि यह सुधार नरम है। दूसरी तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में नई योजनाओं पर पूंजीगत व्यय में 81 फीसदी की गिरावट आई है। इससे निवेश में लगातार गिरावट आने का पता चलता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Coronavirus में कोई बदलाव नहीं, भारत में 3 टीकों पर काम