गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Earthquake in North India, tremors in Pakistan and China too
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 13 जून 2023 (15:01 IST)

EarthQuake: उत्तर भारत में भूकंप के झटके, कश्मीर से NCR तक धरती हिली, China, Pakistan में भी कांपी धरती

Earthquake in North India
Earthquake in North India : दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। 
 
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर समेत समूचे उत्तर भारत में धरती हिल गई। भूकंप के झटके पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए हैं। 

भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में महूसस किए गए। भूकंप का केन्द्र जम्मू कश्मीर  के डोडा में बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 बताई गई है, जबकि पहले यह 5.2 बताई गई थी। 

40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत : उल्लेखनीय है कि हाल में तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों की संख्‍या में इमारतें जमींदोज हो गई थी। इस भूकंप के बाद तुर्किए और सीरिया में लाखों लोग बेघर हो गए थे।