गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Drunk 3 accused manhandled air hostess in Indigo
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जनवरी 2023 (08:33 IST)

नशे धुत थे 3 आरोपियों ने इंडिगो में एयर होस्‍टेस से की हाथापाई, FIR दर्ज, एक फरार

Indigo
पटना, फ्लाइट में यात्रियों के साथ बदसलूकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने के मामले ने शर्मसार किया था। अब इंडिगो में एयर होस्‍टेस से हाथापाई और कैप्‍टन से भी की बदतमीजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिन 3 यात्रियों ने ये हरकत की वे नशे में धुत थे।

जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में नशे में धुत 3 युवकों ने एयर होस्‍टेस के साथ दुर्व्‍यवहार किया। तीनों आरोपी यात्रियों ने फ्लाइट की एयर होस्‍टेस के साथ हाथापाई की।

एयर होस्‍टेस के साथ हाथापाई और बदसलूकी की जानकारी जब विमान के कैप्‍टन को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बात करने की कोशिश की। ऐसे में आरोपी तीनों यात्रियों ने उनके साथ भी बदतमीजी और हाथापाई कर डाली। यह पूरी घटना दिल्ली से पटना आने के दौरान हुई है। पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के बाद तत्काल पूरे मामले की जानकारी सीआईएसएफ को दी गई। पटना पुलिस मौके पर पहुंची और 2 लोगों को हिरासत में ले लिया।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि एक युवक एयरपोर्ट से निकल कर फरार हो गया। उसकी भी पहचान की जा रही है। इस पूरे मामले में एक एफआईआर एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। फिलहाल दोनों आरोपी यात्रियों को हिरासत में लेकर उनसे घटना के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब ऐसा हुआ हो। न्‍यूयॉर्क से दिल्‍ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनेस क्‍लास से यात्रा कर रही एक बुजुर्ग महिला यात्री पर नशे में धुत एक पैसेंजर शंकर मिश्रा ने पेशाब कर दिया था। यह मामला 26 नवंबर 2022 का था। महिला यात्री की शिकायत के बाद अब जाकर इस मामले में कार्रवाई की गई है।

बता दें कि शंकर मिश्रा अमेरिकी वित्तीय सेवा फर्म वेल्स फार्गो में वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं। घटना के बाद कंपनी ने आरोपी शंकर मिश्रा को नौकरी से हटा दिया। एयरसेवा पोर्टल और दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि जब उन्होंने कैबिन क्रू को इस बारे में बताया तो उन्हें मिश्रा के साथ बातचीत कर मामला निपटाने के लिए मजबूर किया गया था।
ये भी पढ़ें
यूपी में बड़ा हादसाः बस एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी, 3 की मौत, 18 घायल