बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. एयर इंडिया, बीपीसीएल, कॉनकॉर के विनिवेश की संभावना नहीं
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (12:23 IST)

एयर इंडिया, बीपीसीएल, कॉनकॉर के विनिवेश की संभावना नहीं

Air India
मुंबई। एअर इंडिया, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और भारतीय कंटेनर निगम (कॉनकॉर) का रणनीतिक विनिवेश चालू वित्त वर्ष में होने की संभावना नहीं है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 2019-20 में विनिवेश के जरिए 1.05 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया आश्चर्यजनक है, जिससे विनिवेश में देरी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 2019-20 में विनिवेश के जरिए 1.05 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। तीनों बड़ी कंपनियों की विनिवेश प्रक्रिया में देरी होने पर लक्ष्य का क्या होगा, यह पूछने पर अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें
26 जनवरी 2020 पर गणतंत्र दिवस की परेड में नहीं दिखेगी पश्चिम बंगाल की झांकी, गृह मंत्रालय ने नहीं दी हरी झंडी