• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dengue havoc in Delhi, more than 5200 cases this year
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 नवंबर 2021 (18:21 IST)

दिल्ली में डेंगू का कहर, इस साल 5200 से ज्यादा मामले

दिल्ली में डेंगू का कहर, इस साल 5200 से ज्यादा मामले - Dengue havoc in Delhi, more than 5200 cases this year
नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले बढ़कर 5 हजार 270 के पार पहुंच गए हैं। स्थानीय निकाय द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2015 के बाद इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।
 
पिछले एक सप्ताह में डेंगू के करीब 2,570 नये मामले आए हैं, हालांकि इस दौरान बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है।
 
स्थानीय निकाय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 13 नवंबर तक डेंगू के 5 हजार 277 मामले आए हैं, जो 2015 के बाद सबसे ज्यादा हैं।
 
दिल्ली में 2016 में डेंगू के 4431 मामले आए थे जबकि 2017 में 4726 , 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे।
ये भी पढ़ें
गुजरात ATS ने 2016 से अब तक 1900 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया