बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Jal Board tanker crushed the crowd
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जून 2022 (12:41 IST)

दिल्ली में हुआ दर्दनाक हादसा, जल बोर्ड के टैंकर ने भीड़ को कुचला

दिल्ली में हुआ दर्दनाक हादसा, जल बोर्ड के टैंकर ने भीड़ को कुचला - Delhi Jal Board tanker crushed the crowd
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार के दिन एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली जल बोर्ड का एक टैंकर बेकाबू होकर लोगों की भीड़ पर चढ़ गया। जिसके कारण कई लोग घायल हो गए, टैंकर के अनियंत्रित होने के कारण हुए हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे का एक वीडियो भी जारी हुआ है।
 
वीडियो में देखा जा सकता है दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर को लोगों से भरी एक सड़क पर आते देखा जा रहा है। तभी अचानक टैंकर की स्पीड बढ़ जाती है और बेकाबू हुआ टैंकर एक साथ कई लोगों के टक्कर मारता आगे निकलता दिख रहा है। पुलिस ने बताया कि टैंकर को बरामद कर लिया गया है।
 
साथ ही टैंकर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। इस दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़ा, अमेरिकी केंद्रीय बैंक बढ़ाएगा ब्याज दर